DELHI NEWS: पश्चिम विहार में जिम पर गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी; जिम मालिक को धमकी
Delhi firing: दिल्ली के पश्चिम विहार में जिम पर हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए जिम मालिक रोहित खत्री को खुली धमकी भी दी है। लॉरेंस गैंग से जुड़े रणदीप मलिक के सोशल मीडिया पोस्ट ने एक बार फिर गैंगवार की आशंका बढ़ा दी है।
रणदीप मलिक ने अपने पोस्ट में दावा किया कि दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित 'आरके फिटनेस' जिम जिसके मालिक रोहित खत्रीहैं,उरपर फायरिंग अनिल पंडित (usa) और खुद रणदीप मलिक ने करवाई। पोस्ट में लिखा है कि रोहित खत्री ने उनकी कॉल इग्नोर की, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। पोस्ट में रोहित खत्री को बड़ा अल्टीमेटम भी दिया है।
सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि दिल्ली के पश्चिम विहार दिल्ली में जिम पर फायरिंग हुई है। यह फायरिंग मैंने, रणदीप मलिक और अनिल पंडित (यूएसए) ने करवाई है। मैंने इसे कॉल की थी, इसने कॉल इग्नोर की, इसलिए यह करना पड़ा। अगर अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे धरती से उठा दूंगा। तेरे जिम के गेट पर ही, जैसे नादिर शाह को उठाया था। फोन और कोई ही इस्तेमाल करेगा तेरा।
‘जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन हैं, वे आजीवन दुश्मन ही रहेंगे’
पोस्ट में एक नोट को हाइलाइट किया गया है। उसमें लिखा गया कि जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन हैं, वे आजीवन दुश्मन ही रहेंगे। मरते दम तक। अपने भाई के लिए जिंदा हूं, मैं बोलकर नहीं, करके दिखाने में विश्वास रखता हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply