भारत-अमेरिका के बीच फिर टली Trade Deal, इस हफ्ते नहीं होगी कोई बैठक
India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही ट्रेड डील पर बातचीत एक बार फिर टल गई है। यह अपडेट ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर नई टैरिफ धमकी दी है और ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। हाल ही में भारत पहुंचे अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा था कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत मंगलवार 13 जनवरी से दोबारा शुरू होगी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सप्ताह भारत और अमेरिका के बीच कोई भी आधिकारिक व्यापार वार्ता तय नहीं है।
भारतीय अधिकारियों ने दी जानकारी
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस सप्ताह अमेरिका के साथ किसी भी तरह की ट्रेड टॉक निर्धारित नहीं है। यह बयान अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की हालिया टिप्पणी के बाद आया है। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि वाणिज्य मंत्रालय को वाशिंगटन से बातचीत आगे बढ़ाने को लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि मैं यह पुष्टि नहीं कर सकता कि इस महीने बातचीत होगी या नहीं, लेकिन फिलहाल या कम से कम इस सप्ताह तो कोई बैठक तय नहीं है।
द्विपक्षीय व्यापार वार्ता जारी- सर्जियो
बता दें कि सर्जियो गोर ने पहले कहा था कि भारत और अमेरिका दोनों ही ट्रेड डील को लेकर गंभीर हैं और इसे अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, इसलिए इस तरह के समझौते को पूरा करना आसान नहीं है। उनके अनुसार, लंबे समय से चली आ रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता सक्रिय रूप से जारी है।
भारतीय निर्यातकों की बढ़ सकती चिंता
फिलहाल भारतीय सामानों पर अमेरिकी बाजार में करीब 50 प्रतिशत तक टैरिफ लागू है, जो बातचीत का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने पिछले महीने कहा था कि दोनों देश एक अंतरिम समझौते के करीब हैं, लेकिन किसी समय सीमा को तय करने से इनकार किया था। रिपोर्ट के अनुसार, ऊंचे टैरिफ के बावजूद भारत से अमेरिका को निर्यात मजबूत बना हुआ है। अप्रैल से नवंबर के बीच निर्यात में सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ये 59.04 अरब डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि, ट्रेड डील न होने की स्थिति में रूस और उसके व्यापारिक साझेदारों पर संभावित अमेरिकी प्रतिबंध और ईरान से कारोबार को लेकर ट्रंप की नई धमकी से भारतीय निर्यातकों की चिंता बढ़ सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply