शिखर धवन दूसरी शादी के लिए तैयार, गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ की सगाई
Shikhar Dhawan Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। शिखर धवन ने सोमवार, 12 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई की पुष्टि कर दी। उन्होंने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की। ये सगाई उस खुलासे के करीब एक साल बाद हुई है, जब धवन ने बताया था कि वह आयरलैंड की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं।
शिखर धवन ने किया पोस्ट शेयर
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि साथ मुस्कुराने से लेकर साथ सपने देखने तक। हमारे प्यार, आशीर्वाद और सगाई के लिए मिली हर शुभकामना के लिए आभारी हूं, क्योंकि हम हमेशा के लिए साथ रहने का फैसला कर रहे हैं। इस पोस्ट के बाद उन्हें फैंस और क्रिकेट जगत से लगातार बधाइयां मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी महीने में शादी कर सकते हैं। यह शादी भव्य समारोह के साथ दिल्ली-एनसीआर में होने की संभावना है। हालांकि, शादी की तारीख और कार्यक्रम को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
क्या है सोफी शाइन की पहचान?
सोफी शाइन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 47 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह आयरलैंड की रहने वाली हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सोफी इस समय ‘दा वन ग्रुप’ में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह करीब पांच साल तक नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में काम कर चुकी हैं।
दो साल से रिश्ते में हैं दोनों
शिखर धवन ने मई 2025 में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, हालांकि दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे के साथ हैं। आईपीएल 2024 के दौरान सोफी शाइन को कई बार स्टेडियम में पंजाब किंग्स के मैचों के दौरान देखा गया था। उस सीजन में शिखर धवन पंजाब किंग्स के कप्तान थे, जो आईपीएल में उनका आखिरी सीजन साबित हुआ।
साल 2023 में हुआ था आयशा से तलाक
बता दें कि शिखर धवन ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी। करीब 10 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। दिल्ली की एक अदालत ने साल 2023 में मानसिक प्रताड़ना के आधार पर धवन को तलाक दे दिया था। दोनों का एक बेटा जोरावर है, जो दिसंबर 2014 में जन्मा था और फिलहाल 11 साल का है। बेटे की कस्टडी आयशा के पास है। धवन ने हाल ही में खुलासा किया था कि अलगाव के बाद से वह कई सालों से अपने बेटे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply