बांग्लादेश सीमा पर मिले संदिग्ध बंकर, BSF ने घुसपैठ और तस्करी की जताई आशंका
Bunkers Found On Bangladesh Border: बांग्लादेश में हाल ही में राजनीतिक बदलावों के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। शेख हसीना की सरकार के पतन और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन से बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों का प्रभाव बढ़ा है। इसके कारण भारत विरोधी माहौल बन गया है। ऐसे में, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीएसएफ को कुछ बंकर मिले हैं, जिससे सीमा सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ गई है।
बता दें कि,नादिया जिले के कृष्णगंज स्थित माजदिया कॉलेज के पास बीएसएफ को बंकर मिले, जिनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप (फेंसीडिल) बरामद हुआ। बीएसएफ ने करीब दो बीघा जमीन पर खुदाई कर इन बंकरों को खोजा। अब तक डेढ़ करोड़ रुपये की कफ सिरप की बोतलें बरामद की जा चुकी हैं। इस दौरान, बीएसएफ को विस्फोटक पदार्थों के होने की आशंका भी जताई गई है। इसके चलते, इलाके में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
गणतंत्र दिवस से पहले सीमा पर सतर्कता बढ़ी
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। यह अलर्ट 31जनवरी तक प्रभावी रहेगा। सुरक्षा बलों को पहले भी कुछ संदिग्ध घटनाओं का सामना करना पड़ा है, और शुक्रवार को एक और बंकर मिला था। गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने एक निजी बगीचे की तलाशी ली, जहां से तस्करी की सामग्री बरामद की गई।
ये बंकर जमीन के नीचे बने थे और ऊपर से साधारण घर जैसे दिखते थे। बीएसएफ को हैरानी हुई कि ये बंकर प्रशासन की नजर से कैसे बच गए। एक बंकर में कंक्रीट का गेट भी था, जो दर्शाता है कि यह निर्माण काफी समय से चल रहा था। बीएसएफ के खुफिया सूत्रों के अनुसार, इन बंकरों का इस्तेमाल घुसपैठ और तस्करी के लिए किया जा सकता था। इन बंकरों से 62,200बोतलें फेंसीडिल की बरामद की गईं, जिनकी कीमत करीब 1.4करोड़ रुपये है।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहली बार मिले बंकर
यह पहली बार है जब भारत-बांग्लादेश सीमा पर इस तरह के बंकर पाए गए हैं। पाकिस्तान सीमा पर ऐसे बंकर पहले देखे गए हैं, लेकिन बांग्लादेश सीमा पर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। बीएसएफ ने अब तक के निष्कर्षों के आधार पर माना है कि इन बंकरों का मुख्य उद्देश्य तस्करी था। जांच जारी है और बीएसएफ ने इस मामले में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply