हरियाणा के कुत्तों की निगरानी करेंगे प्रोफेसर और शिक्षक, यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को जारी किए निर्देश
Haryana News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हरियाणा के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को आवार कुत्तों से बचाव के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज व स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों की निगरानी व उनसे बचाव के लिए, स्थानीय प्रशासन (नगर निगम) को सूचित करने के लिए एक-एक प्रोफेसर या शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
शिक्षक नेता शिक्षण के मूल कार्य से हटकर पहले ही 20 से अधिक कार्यों की जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षकों की पीड़ा शासन तक पहुंचाने के लिए विरोध की रणनीति बनाने में जुटे हैं। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और कैथल, हिसार सहित कई जिलों में जिला शिक्षा कार्यालय से खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने खंड के सभी स्कूलों में एक-एक शिक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालयों के जारी पत्र में स्पष्ट है कि प्रत्येक स्कूल में शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाए।
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने निर्देशों को बताया गलत
संबंधित विद्यालय का नाम, नोडल अधिकारी का नाम, पद और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से विद्यालय परिसर में प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य होगा। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार तक मांगी गई है।हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के द्वारा इन निर्देशों को गलत बताते हुए कहा है कि शिक्षकों के ऊपर यह दायित्व थोपना गलत है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply