CM हाउस में तैनात कमांडो के भाई की हत्या गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर गंडासे से काटा, गोबर के ढेर पर फेंकी लाश

Haryana Crime: हरियाणा के कैथल में गंडासे से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। कत्ल करते वक्त उसे गलियों में दौड़ाया गया। हत्या के बाद उसकी लाश को गोबर के ढेर पर फेंक दिया गया। हत्या का पता तब चला, जब गुरुवार सुबह लोगों ने गली में खून पड़ा हुआ देखा।लोग लाश के पास पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर पर गंडासे से कई वार किए गए थे। उस पर सिर से लेकर पैर तक जख्म ही जख्म थे। इसके बाद पुलिस बुलाई गई।पुलिस के मुताबिक, युवक किसी दूसरे गांव का है और वह इस गांव में आया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। मरने वाले युवक के परिजनों को बुलाकर पिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। परिवार का कहना है कि युवक यहां गांव में आता-जाता था। उसका छोटा भाई CM हाउस पर कमांडो की नौकरी करता है। कलायत थाना प्रभारी रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।
गहन जांच के बाद ही अपराधियों की धरपकड़ शुरू की जाएगी- पुलिस
SHO रामनिवास ने कहा कि गहन जांच के बाद ही अपराधियों की धरपकड़ शुरू की जाएगी। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हमलावरों ने गंडासे से वार कर हत्या की है। इसके बाद बिटोड़े को भी तोड़ा गया है। हो सकता है कि हत्या के बाद उसे जलाने का प्रयास रहा हो, लेकिन लोगों के बाहर निकलने के बाद हमलावर भाग गए हों। मामले की जांच की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply