रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यूट्यूबर को वापस मिलेगा पासपोर्ट
India Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आज रणवीर इलाहाबादिया के जब्त पासपोर्ट को वापस लौटाने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने ये फैसला इलाहाबादिया के काम को देखते हुए लिया है। यानी अब इलाबादिया विदेश यात्रा कर सकेंगे। बता दें, महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने इलाहाबादिया का पासपोर्ट जब्द किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
बता दें, आज रणवीर इलाहाबादिया से जुडें मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र और असम में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसकी जांच पूरी हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी।
उन्होंने दाखिल अर्जी में कहा था कि इस केस की जांच पूरी हो चुकी है। इसलिए उनके पासपोर्ट उन्हें लौटा दिए जाए। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया। जिसके अनुसार, रणवीर इलाहाबादिया का पासपोर्ट उन्हें लौटा दिया गया है।
मालूम हो कि कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर के विवादित बयान की वजह से वह घेरे में थे। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी। ये मामला कोर्ट तक पहुंच चुका थआ। इसलिए इलाहाबादिया पर देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके लिए उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था।
कैसे शुरु हुआ था विवाद?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया गेस्ट जज के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक प्रतिभागी से उसके माता-पिता की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे?'
इस सवाल पर यूट्यूबर ने जो जवाब दिया, उस वजह से कई लोगों ने आपत्ति जताई। इस बयान के वायरल होते ही बवाल हो गया था और पूरे देश में रणवीर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी। इतना ही नहीं, रणवीर, समय और पैनल में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र और असम में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
वीडियो जारी कर मांगी थी माफी
इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मामला बढ़ता देख माफी भी मांग ली थी। रणवीर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है। उन्होंने जो भी कहा वो नहीं कहना चाहिए था। इसी के साथ वादा भी किया था कि ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply