'चुनाव में हार के डर से घबराए केजरीवाल, दिल्ली के लोगों को आ रहे फर्जी कॉल', AAP पर BJP का बड़ा हमला
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने AAP और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उनका कहना है कि AAP और कांग्रेस के संबंध ऐसे संगठनों से हैं, जो आतंकवादियों को बचाने के तरीके ढूंढते रहते हैं।
'केजरीवाल अपनी सीट बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "बीजेपी यह तय करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी आतंकवादी बच न सके। दिल्ली में निर्णायक सरकार बनना तय है। अरविंद केजरीवाल अब परेशान हैं क्योंकि उनकी सीट खतरे में है। प्रवेश वर्मा के मजबूत चुनावी मुकाबले से घबराकर उन्होंने झूठ बोलना शुरू कर दिया है।"
बीजेपी ने केजरीवाल पर यह आरोप लगाया कि वह झूठे दावे कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मौजूदा जन कल्याणकारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत है और वह अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
'दिल्लीवासियों को मिल रही हैं फर्जी कॉल्स'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली के लोगों को फर्जी कॉल्स मिल रही हैं। इन कॉल्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सत्ता में आई तो AAP की सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल और उनके नेता अब घबरा गए हैं। इसीलिए वे झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं।"
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा, "इन फर्जी कॉल्स पर ध्यान न दें। बीजेपी सरकार किसी भी सामाजिक कल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी। बल्कि यह सुनिश्चित करेगी कि योजनाएं सही तरीके से लागू हों और जरूरतमंदों तक पहुंचे।"
बीजेपी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। अब देखना है कि दिल्ली के मतदाता इस सियासी जंग में किसे चुनते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply