यूरोप के कई देश अंधेरे में डूबे, ब्लैकआउट होने से प्लेन से लेकर मेट्रो तक की सारी सेवा ठप
Eurpoe Blackout: यूरोप से एक बड़ी खबर सामने आई है। यूरोप के कई देशों में अचानक बिजली संकट पैदा हो गया। यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट देखने को मिला। इन इलाकों की बिजली गुल है। इस वजह से हवाई सेवाओं से लेकर मेट्रो तक सभी प्रभावित हुई हैं। ये समस्या फ्रांस के कुछ शहरों में भी देखने लो मिली। जिसके बाद अब इस स्थिति से निपटने के लिए दोनों देशों ने तुरंत प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये एक साइबर हमला है।
यूरोप में कई देशों में छाया अंधेरा
यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल समेत फ्रांस के कुछ शहरों में आज अचानक ब्लैकआउट देखने को मिला। जिसका असर हवाई सेवाओं से लेकर मेट्रो तक पर देखने को मिला। इस समस्या की जानकारी देते हुए स्पेन की नेशनल ग्रिड ऑपरेटर ‘रेड एलेक्ट्रिका’ कंपनी ने एक बयान किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा 'पूरे देश में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सेक्टर कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।'
कंपनी ने आगे कहा कि फिलहाल वह इस ब्लैकआउट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जांच करने पर पता चला कि यह संकट यूरोपीय पावर ग्रिड में आई समस्या के कारण उत्पन्न हुआ।
अंधेरे की वजह से सेवाएं हुई ठप
बता दें, यूरोप के कई देशों में छाए अंधेरे की वजह से ट्रैफिक लाइट्स बंद हो गईं। मेट्रो की आवाजाही ठप हो गई। इस वजह से पूरा शहर अस्थ-व्यस्थ हो गया। सारे काम ठप हो गए। वहीं, अस्पतालों में बैकअप जनरेटर के जरिए इलाज जारी रखे गए। दूसरी तरफ, स्पेन में ब्लैकआउट की स्थिति को संभालने के लिए प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। एक स्थानीय समाचार चैनल की मानें तो स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30बजे देश के कई इलाकों में बिजली की बड़ी कटौती देखी गई।
हो सकता है साइबर अटैक
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस ब्लैकआउट के पीछे साइबर अटैक की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इस ब्लैकआउट के कारणों का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply