इतने दिन पहले ही हो गई थी सिद्धू मूसेवाला की मौत की भविष्यवाणी, ज्योतिषी ने दी थी चेतावनी

Tajinder Bagga Shocking Reveal: बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर के बाद शो का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। पहले ही दिन घर में काफी कुछ देखने को मिला। जहां एक तरफ तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और रजत दलाल के बीच तू तू-मैं मैं देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर शहजादा धामी भी चुम दरांग और विवियन डीसेना से भिड़ते नजर आए।
वहीं. इसी बीच रियलिटी शो'बिग बॉस 18' में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ी एक ऐसी बात बताई है, जिससे सब हैरत में पड़ गए है। उन्होंने कहा कि एक ज्योतिषी मित्र ने सिद्धू की मौत से 8-9 दिन पहले उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी थी।
सिद्धू की मौत के बाद ज्योतिष पर यकीन
Bigg Boss 18 के ग्रैंड प्रीमियर के पहले एपिसोड में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने दिवंगत बेटे और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास नहीं था, पर अब पूरा यकीन है।
सिद्धू की कुंडली और ज्योतिषी
सिद्धू की मौत के बारे में बात करते हुए बग्गा ने बताया, 'शुरू में, मैं ज्योतिष में विश्वास नहीं करता था, लेकिन मेरा एक ज्योतिषी दोस्त है, जिसका नाम रुद्र है। मैंने सिद्धू मूसेवाला के साथ उसकी एक तस्वीर देखी। इसलिए मैंने पूछा कि वो सिद्धू से क्यों मिला। उसने मुझे बताया कि सिद्धू उसे अपनी कुंडली दिखाने आया था, जिससे मुझे हैरानी हुई,। क्योंकि मुझे नहीं पता था कि सिद्धू ऐसी चीजों में विश्वास करता है।'
सिद्धू को देश छोड़ने की दी सलाह
बग्गा ने आगे कहा कि'मेरे दोस्त ने बताया कि सिद्धू ने उसके साथ चार घंटे बिताए। रुद्र ने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह दी, चेतावनी दी कि उसके ऊपर खतरा मंडरा रहा है। उसकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए मैंने उसे देश छोड़ने की चेतावनी दी थी।'
Leave a Reply