एयर होस्टेस की फोटो से लेकर अश्लील चैट तक, चैतन्यानंद के फोन से खुला स्वामी जी का काला-चिट्ठा

Chaitanyanand Scandal: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में 17महिला छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के फोन और अन्य उपकरणों से पुलिस को कई सनसनीखेज सबूत मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन और आईपैड जब्त किए गए। वहीं अब जांच में सामने आया कि वह महिलाओं को झूठे वादों से लुभाने की कोशिश करता था और अश्लील मैसेज भेजता था। बता दें, यह मामला अब धोखाधड़ी, ब्लैकमेल और सबूतों के साथ छेड़छाड़ तक फैल चुका है।
गिरफ्तारी और शुरुआती जांच
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने 28सितंबर को आगरा के एक होटल से चैतन्यानंद को गिरफ्तार किया था। वह फरार होने के दौरान 50दिनों में 15होटलों में ठहरा, जिसमें ज्यादातर सस्ते और CCTV रहित होटल थे। गिरफ्तारी के समय पुलिस को दो फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले एक संयुक्त राष्ट्र (UN) का, जिसमें वह खुद को 'परमानेंट एंबेसडर' बताता था और दूसरा बीआरICS का, जहां वह 'स्पेशल एनवॉय फ्रॉम इंडिया' होने का दावा करता था।
जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया, जहां पूछताछ में वह सहयोग नहीं कर रहा। पुलिस का कहना है कि वह सवालों के गोलमोल जवाब दे रहा है और आरोपों को बकवास बता रहा है। सोमवार को उसे इंस्टीट्यूट कैंपस ले जाकर अपराध स्थलों की पहचान कराई गई।
फोन में मिले सबूत
चैतन्यानंद के फोन की फॉरेंसिक जांच से पता चला कि उसके डिवाइस में कई महिलाओं से अश्लील चैट थीं। पुलिस के अनुसार, वह छात्राओं को 'मेरे कमरे में आ जाओ, मैं तुम्हें विदेश घुमाऊंगा, कोई खर्चा नहीं आएगा' जैसे झूठे वादों से लुभाता था। अगर छात्राएं मना करतीं, तो मार्क्स काटने या फेल करने की धमकी देता था। व्हाट्सएप चैट में रात के समय कमरे बुलाने वाले मैसेज मिले, जो 16साल पुराने पैटर्न को दर्शाते हैं।
इंस्टीट्यूट में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) स्कॉलरशिप पर पढ़ने वाली गरीब परिवारों की लड़कियों को निशाना बनाया गया। 32छात्राओं में से 17ने शारीरिक छेड़छाड़, 16ने अश्लील भाषा और मैसेज की शिकायत की। एक पूर्व छात्रा ने मैनेजमेंट को पत्र लिखकर शोषण का खुलासा किया, जबकि एयर फोर्स के एक ग्रुप कैप्टन ने ईमेल से मार्क्स कटौती और विदेश यात्रा के बहाने दबाव बनाने की बात बताई।
एयर होस्टेस के साथ फोटो
फोन में चैतन्यानंद की एयर होस्टेस के साथ कई फोटो मिलीं, जो उसके 'सामाजिक प्रभाव' का दिखावा करने के लिए इस्तेमाल होती थीं। इसके अलावा, महिलाओं की डिस्प्ले पिक्चर के स्क्रीनशॉट और अन्य संदिग्ध इमेज भी जब्त हुईं। पुलिस का मानना है कि ये फोटो पीड़िताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल होती थीं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply