Jammu-Kashmir में गणतंत्र दिवस के मौके पर BSF का बड़ा एक्शन, LoC के पास पकड़ा पाकिस्तानी
Jammu Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एलओसी के पार एक पाकिस्तानी घुसपैठिएं को धर दबोचा गया है। अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी की जानकारी रविवार यानी आज दी है। अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तेत्रिनोट गांव का निवासी मोहम्मद यासिर फैज को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि फैज मानसिक रूप से परेशानलग रहा था। लेकिन स्थानीय पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई है।
पहले भी की थी आतंकी साजिश
गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके के भाटोदी और मुआर इलाके में आतंकियों की साजिश सामने आई थी। आतंकियों ने देर रात सेना के कैंप पर फायरिंग की थी। जिसके बाद सेना इन आतंकियों को ढेर करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया था। शुक्रवार को बीएसएफ पश्चिमी कमान के एडीजी सतीश खंडारे ने कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया था। साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस पर जवानों को आईबी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। दरिया और नालों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा।
बता दें, 2 नवंबर 2024 को जम्मू कश्मीर केबडगाम इलाके में आतंकियों ने 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मारी थी। जिसके बाद दोनों घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।ये जानकारी पुलिस के हवाले से सामने आई थी। दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिली बम की धमकी
वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू के MAM स्टेडियम में बम होने की धमकी दी गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ई-मेल के जरिए मिली यह धमकी एक अफवाह हैं। अधिकारियों को धमकी भरा ई-मेल शनिवार रात सचिव उच्च शिक्षा और निदेशक उच्च शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के आधिकारिक मेल अकाउंट पर आया था। यह मेल 'डिसे लिश' उपयोगकर्ता नाम से भेजा गया था। अधिकारियों का कहना है कि ई-मेल के कारण स्टेडियम में बम निरोधक दस्ते की कई टीमों को तैनात किया गया। किसी भी प्रकार से कोई खतरे वाली बात नहीं है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply