दिल्ली विधानसभा चुनाव में घर से कौन डाल सकते है वोट? AAP के आरोपों पर चुनाव आयोग की प्रक्रिया
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं। लेकिन उस से पहले ही आम आदमी पार्टी ने घर से वोटिंग की सुविधा पर सवाल उठाया था। तो वहीं AAPके आरोपों को निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट रुप से खारिज करा है। आयोग का कहना है कि आम चुनाव 2024 की तरह ही निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ विशेष समूहों के मतदाताओं की पहुंच बढ़ाने के लिए "घर से मतदान" सुविधा प्रदान की है।
"घर से मतदान" के लिए फॉर्म 12D होगा भरना
निर्वाचन आयोग ने आगे कहा कि यह पहल 85 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए है। इन लोगों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्यसे यह पहल शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए मतदाताओं को "घर से मतदान" की सुविधा के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म 12D भरना होगा।
वोटिंग के दौरान होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार,85 साल से ज्यादा की आयु के वरिष्ठ नागरिकों से 6447 और दिव्यांग मतदाताओं से 1058 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें करीब 1271 नागरिकों और 120 दिव्यांग मतदाताओं ने अबतक मतदान कर चुके हैं। बता दें कि एक बार आवेदन स्वीकृत होने के बाद चुनाव अधिकारी के साथ एक मतदान टीम 5 फरवरी से पहले वोटर के घर पर जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के साथ रूट प्लान को विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के साथ साझा किया जाएगा।
मतदान टीम वोटर को एक बैलट पेपर प्रदान करेगी। साथ ही इसके बाद यह सुनिश्चित करेगी कि मतदान की प्रक्रिया गोपनीयता रहे। यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोगद्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी होगी। मतदान के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। जो मतदाता "घर से मतदान" की सुविधा का का विकल्प चुनते हैं। उन्हें चुनाव वाले दिन मतदान केंद्र पर वोटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। यह "घर से मतदान" का विकल्प पूरी तरह से स्वैच्छिक है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक चाहे तो मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कर सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply