IND vs AUS: 'उसने गेंद को छुआ था लेकिन...', यशस्वी जायसवाल के विकेट पर रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट
Rohit Sharma React On Yashasvi Jaiswal's Wicket: भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से केवल यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन 84 रन बनाकर आउट भी हुए। वहीं, अब भारत की हार के बाद रोहित शर्मा ने जायसवाल को लेकर एक बड़ी बात कही है।
जायसवाल के विकेट पर बोले रोहित
बता दें, दूसरी पारी के दौरान जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल मच गया था। इसपर अब रोहित ने रिएक्ट किया। मैच के बाद रोहित ने कहा 'मैच में जो हुआ वह बिल्कुल भी सही नहीं था। यह बर्दाश्त के लायक नहीं है।' उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'ईमानदारी से कहूं तो उसने गेंद को छुआ था। हम सभी जानते हैं कि तकनीक 100 प्रतिशत सही नहीं है। लेकिन अक्सर हम इसके गलत पक्ष में पड़ जाते हैं।'
भारत को मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित ने कहा 'कप्तान औऱ बल्लेबाज के तौर पर मैं खुद से निराश हूं। यह निराश करने वाला है। हम यहां जीतने के लिए आए थे। लेकिन कुछ चीजें हैं जो काम नहीं कर रही है. मैं खुद भी निराश हूं। लेकिन एक टेस्ट मैच अभी और होना है। हम सीरीज को बराबरी करने की कोशिश करेंगे।
रोहित ने की बुमराह की तारीफ
बता दें, भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बीच, रोहित ने बुमराह को लेकर जमकर तारीफ की है। रोहित ने कहा, 'बुमराह बिल्कुल शानदार रहे हैं।' हम उन्हें इतने सालों से देख रहे हैं, वह सिर्फ देश के लिए खेलना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से भी समर्थन की ज़रूरत है। हमने हर संभव कोशिश की लेकिन हम महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। उन्होंने अच्छा खेला।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply