'वेतन नहीं मिला तो धरने पर बैठे रहेंगे', दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जुटे इमाम
Imams Strike On Arvind Kejriwal Residence: दिल्ली में अगले साल फरवरी में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले है। लेकिन चुनाव की गहमागहमी के बीच सोमवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने वेतन मुद्दे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ये विरोध-प्रदर्शन आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किया।
इस दौरान इमामों ने कहा कि पिछले 18 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली। लेकिन अरविंद केजरीवाल उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
क्या बोले वक्फ बोर्ड के इमाम?
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रसीदी ने कहा '17 महीने हो गए हैं, एक दिन बाद 18 महीने हो जाएंगे। लेकिन अभी तक हमारा वेतन नहीं दिया गया है। इस समस्या का समाधान पाने के लिए हम सीएम, एलजी और सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।'
उन्होंने आगे कहा 'यही कारण है कि हम सभी आज यहां पहुंचे हैं। अगर उन्होंने हमें अभी जवाब नहीं दिया तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे। हम तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारी तनख्वाह नहीं मिल जाती।' रसीदी का कहना है कि हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि आखिर उनकी सरकार हमें वेतन क्यों नहीं दे रही है? हमें हर बार आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन सैलरी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसलिए हम चाहते है कि वो खुद आकर हमारी सैलरी नहीं देने का कारण बताए।
पहले भी कर चुके हैं केजरीवाल से मिलने की कोशिश
बता दें, इससे पहले भी इमाम केजरीवाल से मिलने की कोशिश कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले इमामों ने एक मीडिया न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया था 'हमें राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। हम यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि दिल्ली के इमामों और मुअज्जिनों को पिछले 17 महीनों से सैलरी नहीं दी गई है।'
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रसीदी का कहना है कि उनकी मांग मानते हुए 17 महीनों से लंबित वेतन जारी किया जाना चाहिए। इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply