मणिपुर में आतंकियों का कायराना हमला, असम राइफल्स काफिले के दो जवान शहीद, 5 घायल

Assam Rifles Convoy Attack: मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम अर्धसैनिक बल पर हमला किया गया। घात लगाए बैठे अज्ञात आतंकियों ने असम राइफल्स के एक काफिले पर हमला बोल दिया। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हमला राज्य में सुरक्षा बलों पर एक लंबे समय बाद पहला बड़ा लक्षित हमला है, जो मणिपुर की अस्थिर स्थिति को एक बार फिर उजागर करता है।
कहां-कैसे धटी घटना?
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 19 सितंबर को लगभग शाम 5:50 बजे नंबोल सबल लेइकाई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) पर घटी। 33 असम राइफल्स की एक वाहन-आधारित टुकड़ी अपने पटसोई कंपनी ऑपरेटिंग बेस से नंबोल कंपनी ऑपरेटिंग बेस की ओर जा रही थी। काफिले में एक टाटा 407 मिनी ट्रक में सवार 33 जवान थे, जब अचानक अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने फायरिंग की।
वहीं, रक्षा विभाग के एक बयान के अनुसार 'मणिपुर के डिनोटिफाइड क्षेत्र में राजमार्ग पर असम राइफल्स की टुकड़ी पर अज्ञात आतंकी घात लगाए बैठे थे। गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) ले जाया गया।' घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कई खाली कारतूस बरामद किए हैं।
शहीद जवानों को सलाम
शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार श्याम गुरुंग (उम्र 58 वर्ष) और राइफलमैन रंजीत सिंह कश्यप (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। गुरुंग एक अनुभवी जूनियर कमीशंड ऑफिसर थे, जबकि कश्यप युवा राइफलमैन थे। असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने शहीदों को सलामी दी और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया 'ये बहादुर जवान कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।'
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने इस "क्रूर हिंसा" की कड़ी निंदा की। राजभवन के एक बयान में उन्होंने कहा 'दो बहादुर जवानों की शहादत पर गहरा शोक है। उनके परिवारों को हार्दिक संवेदना। ऐसी हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इसे 'राज्य पर क्रूर प्रहार' बताते हुए हमलावरों को कड़ी सजा की मांग की। साथ ही, सुरक्षा बलों ने तुरंत क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी चला रही हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply