बम धमकी से एक बार फिर दहले दिल्ली के कई स्कूल, अलर्ट पर पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड

Delhi Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह अचानक दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल्स मिलीं हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय जैसी संस्थाओं को निशाना बनाया गया। पुलिस, अग्निशमन विभाग और बम निरोधक दस्तों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रों और शिक्षकों को स्कूलों से सुरक्षित बाहर निकाला। अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आज शनिवार 20 सितंबर को सुबह करीब 7 बजे के आसपास स्कूलों को धमकी वाली कॉल्स आने लगीं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी किया। डीपीएस द्वारका ने तो मिड-टर्म परीक्षाएं रद्द कर दीं और सभी बसों, वैनों तथा कैबों को तुरंत वापस भेज दिया। स्कूल ने अभिभावकों को सूचित करते हुए कहा 'आज, 20 सितंबर 2025 को अप्रिय परिस्थितियों के कारण स्कूल बंद रहेगा। सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।'
वहीं, सर्वोदय विद्यालय, महरौली में भी छात्रों को बाहर निकालकर पूरे परिसर की तलाशी ली गई। पुलिस के अनुसार, धमकी में स्कूलों को 'बम से उड़ा देने' की चेतावनी दी गई थी। दिल्ली पुलिस की टीमें, बम डिस्पोजल स्क्वायड और स्निफर डॉग्स के साथ मौके पर पहुंचे। छात्रों और शिक्षक को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी प्रभावित स्थानों पर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है और अधिकांश स्कूलों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'बच्चों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। हम हर संभावना की जांच कर रहे हैं, चाहे वह होक्स हो या कुछ और।' इसके साथ ही साइबर सेल को भी अलर्ट किया गया है, क्योंकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ईमेल के जरिए स्कूल परिसर को बम से उड़ाने की धमकियां मिली है। लेकिन सभी झूठी साबित हुई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply