उधमपुर मुठभेड़ में वीर जवान का बलिदान, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई जारी

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। जिसके बाद संयुक्त अभियान में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और अन्य बलों ने इलाके को घेर लिया है। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन अभी भी जारी है।
कहां-कैसे हुई मुठभेड़?
बता दें, शुक्रवार शाम करीब 8 बजे दुडू थाना क्षेत्र के सेओज धार (Seoj Dhar) के ऊंचे जंगलों में संयुक्त खोजी दस्ते ने खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह क्षेत्र उधमपुर और डोडा जिले की सीमा पर स्थित है, जहां जंगलों की घनी आबादी आतंकियों के लिए छिपने का सुरक्षित ठिकाना बनी हुई है। जैसे ही दस्ता संदिग्ध स्थान पर पहुंचा, वैसे ही छिपे हुए आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ भड़क उठी।
शुरुआती गोलीबारी में एक सेना जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान किसी बड़े नुरसान की खबर नहीं है। लेकिन रात भर इलाके को घेरा बनाए रखा गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply