Winter School Holidays 2026: देशभर के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां, देखें कौन-से राज्य में कब तक है छुट्टियां?

Winter School Holidays 2026: देशभर के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां, देखें कौन-से राज्य में कब तक है छुट्टियां?

Winter School Holidays 2026: इन दिनों पूरा उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे चपेट में है। इसको देखते हुए राज्यों की सरकारों ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। कई जगहों पर छुट्टियां पहले से तय कैलेंडर के अनुसार चल रही हैं तो कहीं मौसम की गंभीरता को देखते हुए इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं किस राज्य में स्कूल कब तक बंद रहेंगे।

राजधानी दिल्ली में सरकारी और निजी स्कूलों में 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि ठंड और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।वहीं उत्तर प्रदेश के जिलों में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियों को घोषित कर दिया थे। लेकिन कोहरे और ठंड को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद जैसे कुछ जिलों में कारण छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ाई गईं।

हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में कब खुलेंगे स्कूल

हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया है।पंजाब में स्कूलों में 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित की गई थीं। कई जिलों में ठंड को देखते हुए जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते तक स्कूल बंद रखे गए हैं।राजस्थान में स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहा। कुछ जिलों में ठंड अधिक होने के कारण स्कूल 10–12 जनवरी के बाद खोले जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में होती सबसे ज्यादा छुट्टी

जम्मू कश्मीर में ठंड सबसे ज्यादा पड़ती है, जिसकी वजह से स्कूल की छुट्टियां काफी ज्यादा होती है। पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक 1 दिसंबर से 28 फरवरी छुट्टियां होती है। वहीं नौवीं कक्षा से लेकर 12 कक्षा तक की छुट्टियां 22 फरवरी तक होती है।

मध्य प्रदेश और बिहार  

मध्य प्रदेश में स्कूलों में 25 दिसंबर के आसपास छुट्टियां शुरू हुईं और अधिकतर जगहों पर जनवरी के पहले सप्ताह में स्कूल खुलने की संभावना है।बिहार के कई जिलों में ठंड को देखते हुए जनवरी के पहले सप्ताह तक स्कूल बंद रखे गए हैं। जिला प्रशासन समय-समय पर आदेश जारी कर रहा है।

Leave a comment