दिल्ली में 7 सितंबर से फिर से मेट्रो दौड़ती दिखाई देगी. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें मेट्रो दौड़ती हुई दिखाई देगी. 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है.इससे पहले धार्मिक आयोजनों में कम से कम 50 लोग शामिल होते थे. दिल्ली में मेट्रो को मंजूरी मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मुझे खुशी है कि मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से 7 सितंबर से अपना परिचालन शुरू करने की अनुमति दी गई है. अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है कि उसकी सेवाएं 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी हालांकि, मेट्रो सशर्त चलाई जाएगी. ...
हरियाणा में आयुष विभाग के डॉक्टर बेरोजगार हो गए है. यह डॉक्टर 89 दिनों के बेस पर रखे गए थे. नौकरी से हटाए जाने पर डॉक्टर अंबाला गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे. बता दे कि इन डॉक्टरों को कोरोना काल में 89 दिनों के लिए रखा गया था. नौकरी से हटाए जाने पर डॉक्टरों ने कहा कि यह सरकार डॉक्टरों के साथ ज्यादती कर रही है. वहीं, अनिल विज ने डॉक्टरों को दो-तीन दिन में फिर से ज्वॉइन करने का आश्वासन दिया है. ...
पंजाब में किसान यूनियनों का केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि वह केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. हम 5 दिन तक प्रदर्शन कर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों को जागरूक करेंगे. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. ...
हरियाणा में आशा वर्कर्स सड़कों पर उतर आई है.प्रदेश में जगह-जगह आशा वर्कर्स प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को इंद्री में भी आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आशा वर्कर्स का कहना है कि हरियाणा सरकार हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है. हम कितनी ही बार सरकार से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप चुके है. ...
हिमाचल के फतेहपुर विकास खण्ड में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है. विकास खण्ड के गांव लरहूँ में अभी तक वर्षों पुरानी कच्ची सड़क को पक्का नहीं किया गया है. बरसात के मौसम में बदबूदार कीचड़ के बीच लोग सड़क से गुजरते है. लरहूँ पंचायत के वार्ड नंबर 3में इस जर्जर सड़क से चलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. रास्ते की हालत इतनी खराब है कि वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है. हल्की सी बारिश होने पर जगह -जगह बनी बदबूदार दलदल पैदल चलने वालों को नाक -मुँह बन्द करने को विवश कर देती है. ...
हरियाणा के साइबर सिटी गुरूग्राम में भारी बरसात से सड़कों ने जलसमाधि ले ली है. सड़कों पर चलने के लिए वाहनों की कम नाव की जरूरत ज्यादा हो गई है. गुरूवार सुबह से हो रही तेज बरसात से चार मंजिला इमारत भी झुक गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजिल को खाली करा दिया है. लोगों को बिल्डिंग के करीब ना जाने की हिदायत भी दी है. ...
हरियाणा में 29 अगस्त को पहली बार लॉक अदालत लगेगी. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है. बता दे कि यह आदेश कोरोना महामारी को देखते हुए दिया गया है. हाइकोर्ट ने 29 अगस्त से हरियाणा में ई-लोक अदालत लगाने का आदेश दिया है. इस लॉक अदालत में इलैक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से मामले रखे जाएंगे. ...
फरीदाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर पार्षद आक्रोशित हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. शहर में बीते कई दिनों से रात दिन बिजली कटौती हो रही है. जिससे नाराज पार्षदों ने स्थानीय लोगों को साथ लेकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और समझाने का प्रयास किया ...
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि शिरकत के तौर पर शिरकत की. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और होमगार्ड द्वारा निकाला गया मार्च पास्ट की सलामी ली. अपने संबोधन में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग और सभी मानकों का पूरा पालन किया गया. परिवहन मंत्री ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए गौरवमयी दिन है. इसी दिन स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष के बाद आजादी मिली है. ...
घरौंडा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई. आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आशा वर्कर्स 7अगस्त से हड़ताल पर है. वर्कर्स का कहना है कि सरकार कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा कर रही है. सरकार आशा वर्कर्स की मांगों को लंबे समय से नहीं मान रही है. प्रदर्शनकारी वर्कर्स का कहना है जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. ...