क्या रक्षाबंधन पर इस साल भी रहेगा भद्रा नक्षत्र का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

क्या रक्षाबंधन पर इस साल भी रहेगा भद्रा नक्षत्र का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहन के लिए खास होता है, जो हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, इस साल रक्षाबंधन बंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्योहार को भारत के अलावा भी विश्व भर में जहां पर हिंदू धर्म के लोग रहते हैं, वहां इसे मनाया जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया नहीं रहेगा और कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन पर भद्रा न लगने का संयोग पूरे 4 साल बाद बन रहा है। आइए जानते हैं कि इस साल राखी बांधने का मुहूर्त कब से कब तक है।

क्या कहते हैं ज्योतिष?

ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, रक्षाबंधन का त्यौहार सुबह से लेकर रात तक है। इस दौरान बहन अपने भाई को किसी भी समय राखी बांध सकती है। ज्योतिर्विद शैलेंद्र कहते हैं कि जब भी आपको मौका मिले, आप भाई-बहन के रिश्ते की इस खूबसूरत परंपरा को निभा सकते हैं। लेकिन जो लोग चाहते हैं कि राखी पूरी तरह से शुभ और पूर्णिमा के समय पर बंधे, वे 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं। इससे पूर्णिमा की कृपा और भी बनी रहेगी।

क्या है राखी बांधने का नियम?

ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी के अनुसार, रक्षाबंधन के दौरान इस बार राहु काल या रंगों को लेकर कोई कड़े नियम नहीं हैं। यानी कि आप लाल रंग की राखी भी बखूबी बांध सकते हैं, और राहु काल के समय भी कोई समस्या नहीं होगी। यानी इस साल बिना किसी झिझक के, बिना किसी संकोच के, आप आराम से 9 अगस्त, यानी कल, अपने भाई-बहन के साथ ये त्योहार मना सकते हैं।

कब से कब तक है पूर्णिमा?

रक्षाबंधन की पूर्णिमा का आरंभ 8 अगस्त यानी आज दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा और पूर्णिमा तिथि का समापन 9 अगस्त यानी कल दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा। 

Leave a comment