
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा की सैनी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने बाढ़ में बर्बाद हुए किसानों को लेकर सरकार से बड़ी मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में नुकसान हुआ है। बरसात से पहले Flood Control की बैठक नहीं हुई है। ड्रेन की सफाई नहीं करवाई गई, अवैध माइनिंग के चलते यमुना का रास्ता बदल दिया।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को मदद करनी चाहिए थी वो अभी तक नहीं की गई है। फसल खराब हो गई, मकान बह गए, मवेशियों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। क्षतिपूर्ति पोर्टल चला रखा है,जब किसान पराली जलाता है तो सैटेलाइटसे चालान कर देते है अब नहीं दिखता क्या। उन्होंने कहा कि किसानों को नुकसान का तुरंत राहत देनी चाहिए।
हरियाणा सरकार से की बड़ी मांग
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि जिस ज़मीन का ठेका 60-70हज़ार रुपये जाता है तो उसकी 15 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवाजा दे रहे है। 20 तारीख से पेड्डी की खरीद शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावसे पहले BPL कार्ड बनाये, अब BPL कार्ड कटवाने का काम कर रहे है। कम से कम 60 से 70 हज़ार रुपये प्रति एकड़ धान की फसल के नुकसान का मुआवाजा देना चहिए।
Leave a comment