HARYANA NEWS:चंडीगढ़ में इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के साशन काल से लोग परेशान हो चुके है। खासतौर पर युवा वर्ग परेशान है। चौधरी देवीलाल सम्मान दिवस रैलीके लिए जब में अलग-अलग जगह निमंत्रण देनेगया तब मुझे युवाओं ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने हमें धोखा दिया।
अभय चौटाला ने कहा कि हम एक ऐसी ऐप लॉन्च करने जा रहे है जिससे सरकार के तमाम विभागों की पोल खोलने का काम करेंगे। कोई भी व्यक्ति मुझसे सीधा संपर्क उस ऐप के माध्यम से कर पायेगा। लोगों की शिकायतों को मैं आगे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करूंगा। सरकार पोर्टरल के नाम पर खुद को छुपाने के काम करती है इन तमाम चीजो का जवाब हमारी ऐप के माध्यम से देने का काम किया जाएगा। अभय चौटाला ने कहा कि मीडिया में भी हम उन शिकायतों का विवरण रखने का काम करेंगे।
सरकार की सीएम विंडो ऐप से नहीं मिलता न्याय- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने सीएम विंडो ऐप बनाई थी,उससे आज तक किसी को न्याय नहीं मिला,हमारे ऐप से लोगों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे बताया था कि 2019 में हमने भाजपा को बाहर करने का काम कर दिया था पर कुछ 10 लोग ऐसे जीत के आये जो नाम तो ताऊ देवीलाल का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं के साथ धोखा किया।
अभय चौटाला ने कहा कि जो भाजपा को यमुना पार भेजने की बात करते थे उन्ही से हाथ मिला कर बड़े बड़े घोटाले करने का काम किया। 2024 में उन झूठे नेताओं को जनता ने सत्ता को बाहर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ने यह भी कहा 2024 में फिर धोखा किया और इस बार कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने किया।
हुड्डा पर लगाया गंभीर आरोप
सर्वे में कांग्रेस जीत रही थी पर ईडी के दबाब में राम्प्रस्थ बिल्डर्स के घर जब रेड हुई तो उसमें हुड्डा के नाम पर भी पर्चा दर्ज हुआ।हुड्डा पर दबाब बनाया गया कि 30 सिटिंग विधायकों को टिकट दिलवाओ मेरे पास इस बात के सुबूत मौजूद है।जब रिजल्ट आया तो 30 में 16 हार गए। हुड्डा ने भाजपा की मदद की। 9 उम्मीदवार कांग्रेस के हुड्डा ने हरवाने का काम किया। आज बच्चे-बच्चे की जुबानपर यह बात है किस तरह से कांग्रेस ने भाजपा की मदद की।
Leave a comment