HARYANA NEWS: हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुके हैं। उन्होंने बुधवार की रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपने नाम के आगे से मिनिस्टर हरियाणा हटा दिया। अब सिर्फ अंबाला कैंट हरियाणा लिखा हुआ आ रहा है। इसके बाद अनिल विज के नाराज होने की अटकलें भी तेज हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात 11 बजे अनिल विज ने अपने एक्स अकाउंट पर बदलाव किया। उन्होंने जैसे ही मिनिस्टर शब्द हटाया वैसे ही सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई। उनका यह पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो गया। इससे पहले भी विज ने अपने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था कि छावनी में कुछ लोग समानांतर सरकार चला रहे हैं, जिनको ऊपरवालों का आशीर्वाद प्राप्त है। इसके बाद अनिल विज के इस बदलाव ने फिर से हरियाणा की सियासत में हलचल पैदा कर दी है।
पहले भी हुआ है ऐसा
हालांकि,यह पहली बार नहीं है कि अनिल विज अपने एक्स एकाउंट को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। पिछले साल उन्होंने अपने एक्स अकाउंटर की प्रोफाइल से मोदी का परिवार शब्द को हटा दिया था और उसकी जगह पर उन्होंने एक्स मिनिस्टर लिख दिया था। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई थी।
Leave a comment