
WHO, India: कोविड महामारी के समय पूरी दुनिया में हजारों मौतों से हाहाकार मचा हुआ था। इस महामारी से निपटने के लिए भारत ने कोरोना वैक्सीन का आविष्कार किया। ये वैक्सीन लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये वैक्सीन अन्य देशों को भी दी। भारत ने 'समस्त तु वसुधैव कुटंबकम' की भावना से सभी देशों की मदद की। इसके बाद अब पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। वैश्विक स्वास्थ्य पहल में भी अब भारत से बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है।
वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्रों में भारत
गुरूवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अधोनोम गेब्रेयेसस से मुलाकात की है। उन्होंने पारंपरिक चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल के क्षेत्रों पर बात की। इसके साथ उन्होंने WHO के साथ भारत के सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा की। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में भी भारत अपनी जगह पक्की कर लेगा।
सोशल मीडिया पर शेयर की बैठक की तस्वीरें
विदेश मंत्री ने WHO के चीफ से मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरें साझा की। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज दोपहर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ.टेड्रॉस से मिलकर बहुत खुशी हुई। पारंपरिक चिकित्सा तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य सहित डब्ल्यूएचओ में हमारे सहयोग पर चर्चा की।'
एक अन्य पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क से मुलाकात की और वैश्विक मानवाधिकार हालात और चुनौतियों का बेहतर समाधान कैसे खोजा जाए। इस पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।
Leave a comment