Bigg Boss 19 New Host: Bigg Boss के फैंस को किसी चीज का इंतजारहो या न हो पर वो बिग बॉस के खास शो का वेट बड़ी बेसब्री से करते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या है वो शो का खास भाग? तो बता दें कि ये खास एपिसोड कोई ऐसा-वैसा नहीं है।
हम बात कर रहे हैं Bigg Boss फैंस के सबसे पसंदीदा भाग 'वीकेंड का वार' के एपिसोड की। भाई हो भी क्यों ना, ये दर्शकों का शो सबसे पसंदीदा भाग? इसे भाई जान सलमान खान जो होस्ट करते हैं। लेकिन इस रियलिटी शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। इस बार सलमान वीकेंड का वार में नजर नहीं आएंगे। कारण…? उनका बिजी शेड्यूल।
फिल्म की शूटिंग के कारण व्यस्थ हैं सलमान
सलमान खान के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। इस बार आपको 'वीकेंड का वार' में थोड़ा निराश हो सकता है, क्योंकि सलमान इस बार शो में नजर नहीं आएंगे। दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए मंगलवार से लद्दाख में हैं। इस कारण वे मुंबई लौटकर Bigg Boss की मेजबानी नहीं कर पाएंगे।
सलमान की अनुपस्थिति में नए होस्ट
सलमान खान के फैंस के लिए दुखद खबर है कि 'बिग बॉस' के इस वीकेंड एपिसोड (13-14 सितंबर) में वे नजर नहीं आएंगे। वजह है उनकी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, जिसके लिए वे मंगलवार से लद्दाख में व्यस्त हैं। इस वजह से वे मुंबई लौटकर शो की मेजबानी नहीं कर पाएंगे। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि उनकी जगह अक्षय कुमार और अरशद वरसी शो को होस्ट करेंगे। अक्षय के लिए यह बिग बॉस का पहला मौका होगा, जबकि अरशद पहले सीजन को होस्ट कर चुके हैं। यह जोड़ी न केवल कंटेस्टेंट्स को रोचक सलाह देगी, बल्कि अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का प्रमोशन भी करेगी, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।
लद्दाख शूटिंग में मौसम की चुनौतियां
सलमान खान 'बैटल ऑफ गलवान' के पहले शेड्यूल में धमाकेदार एक्शन सीन्स शूट कर रहे हैं, लेकिन लद्दाख का कठोर मौसम शूटिंग को प्रभावित कर रहा है। इसलिए प्रोड्यूसर्स ने बड़े सीन पहले ही निपटा लेने का प्लान बनाया है। सलमान का लीन फिजिक और मूंछों वाला गैलवान लुक फैंस को खूब भा रहा है, और फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभाएंगी।
Leave a comment