अमेरिका के फैसले से शेयर बाजार में मचा हड़कंप, 5 मिनट में 5 लाख करोड़ का नुकसान

अमेरिका के फैसले से शेयर बाजार में मचा हड़कंप, 5 मिनट में 5 लाख करोड़ का नुकसान

Share Market Down: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बजट के बाद गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों में नुकसान देखने को मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया। इससे निवेशकों में घबराहट फैल गई। इसके बाद एशियाई बाजारों में गिरावट आई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।

बता दें कि,शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 76,827.95 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी में 207.90 अंकों की गिरावट आई और यह 23,274.25 अंक पर आ गया।

निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार की गिरावट और तेज हो गई। शुरुआती कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों पर दबाव दिखा। खासकर बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में गिरावट रही। सेंसेक्स 77,505.96 के पिछले बंद के मुकाबले 77,063.94 पर खुला। कुछ ही मिनटों में 700 अंक की गिरावट आई। निफ्टी भी 23,482.15 से घटकर 23,319 के स्तर पर खुला। इस गिरावट के कारण बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 424 लाख करोड़ रुपये से घटकर 419 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। निवेशकों को 5 मिनट में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव

बजट के बाद शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद थी। लेकिन रिजर्व बैंक की MPC बैठक और वैश्विक बाजारों के प्रभाव ने निवेशकों को भ्रमित कर दिया। अमेरिका के टैरिफ फैसले ने दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी ला दी। अमेरिकी बाजार में डाउ फ्यूचर्स 550 अंक गिरकर बंद हुआ। डाउ जोन्स, S&P 500 और Nasdaq में भी गिरावट रही।

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, 87 रुपये के पार

भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की। यह पहली बार था जब रुपया 87 रुपये के ऊपर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में रुपया 42 पैसे गिरकर 87.06 रुपये पर खुला। 10 मिनट बाद यह 87.12 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया। डॉलर की मजबूती के कारण रुपये में गिरावट आई। अमेरिका के टैरिफ फैसलों के बाद डॉलर में ज्यादा रुचि देखने को मिली। इससे भारतीय आईटी कंपनियों को फायदा हुआ, क्योंकि इन कंपनियों को डॉलर में रेवेन्यू मिलता है।

Leave a comment