Rupee Fall: थमने का नाम नहीं ले रही रुपये की गिरावट, जल्द नहीं संभला तो बढ़ सकती हैं ये दिक्कतें

Rupee Fall: थमने का नाम नहीं ले रही रुपये की गिरावट, जल्द नहीं संभला तो बढ़ सकती हैं ये दिक्कतें

Rupee Fall: भारतीय रुपये में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को यह डॉलर के मुकाबले 44पैसे और टूटकर 87.94के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। बीते कुछ महीनों से रुपये की कमजोरी लगातार बनी हुई है। अगर इसे संभालने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तो आम जनता को महंगाई के रूप में बड़ा झटका लग सकता है।

बता दें कि,3फरवरी को रुपये ने पहली बार 87का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट जारी रही। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 87.94प्रति डॉलर तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यही रुझान जारी रहा, तो रुपया जल्द ही 100के स्तर तक भी पहुंच सकता है।

गिरावट की प्रमुख वजहें

रुपये की कमजोरी के पीछे कई अहम कारण हैं। सबसे बड़ा कारण अमेरिका की आयात शुल्क (टैरिफ वॉर) बढ़ाने की नीति है। अमेरिका ने स्टील और एल्यूमीनियम पर 25%टैरिफ लगा दिया है। इससे वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ी है और भारतीय मुद्रा पर दबाव बना है।

इसके अलावा, विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर बाजार से धन निकालने का सिलसिला भी जारी है। अमेरिका में ब्याज दरें और बॉन्ड यील्ड बढ़ने के कारण निवेशक वहां ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। सिर्फ फरवरी में ही भारतीय शेयर बाजार से 7,300करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है, जिससे रुपये पर और दबाव बढ़ा है।

रुपये की कमजोरी से महंगाई का खतरा

रुपये की गिरावट का सीधा असर महंगाई पर पड़ सकता है। भारत अपनी जरूरत का 80%कच्चा तेल आयात करता है। रुपये के कमजोर होने से तेल आयात महंगा होगा, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। इससे ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स महंगे होंगे, जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। इसके अलावा, विदेशों में पढ़ाई और अन्य आयातित वस्तुएं भी महंगी हो सकती हैं।

रुपये की स्थिरता के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये की अस्थिरता को नियंत्रित करने के प्रयास कर रहा है। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे का कहना है कि रुपये की गिरावट चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि यह 'फ्री फ्लोट' मुद्रा है और इसकी कोई तयशुदा दर नहीं होती। हालांकि, विदेशी निवेशकों की निकासी के कारण रुपये पर दबाव बढ़ा हुआ है।

Leave a comment