Ayushman Insurance Scheme: अब 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को नहीं होगी इलाज की टेंशन, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Ayushman Insurance Scheme: अब 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को नहीं होगी इलाज की टेंशन, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Ayushman Insurance Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को बड़ी सौगात दी है। अब उन्हें आयुष्मान बीमा योजना का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ये एक नई कैटेगरी बनेगी। इसके तहत 70 साल से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को सरकार 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा वाला हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराएगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में एक फैसला लिया है जिसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह घोषणा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा खर्च को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फैसले से करीब 6 करोड़ बुजुर्गों को सीधा लाभ पहुंचने की उम्मीद है, जिससे उनके परिवारों पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।

6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा फायदा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये एक यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज होगा। अभी आयुष्मान भारत योजना का फायदा करीब 12.3 करोड़ परिवारों को मिल रहा है। बुजुर्गों के लिए शुरू की जाने वाली सुविधा का फायदा करीब 4.5 करोड़ परिवारों या यूं कहें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।

Leave a comment