सिर्फ हरियाणा रोडवेज में ही हो सकता है ऐसा! बस पर लगे बोर्ड को देख...सभी हुए लोटपोट

सिर्फ हरियाणा रोडवेज में ही हो सकता है ऐसा! बस पर लगे बोर्ड को देख...सभी हुए लोटपोट

Haryana Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है। यहां हर रोज नए वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जो हमें हैरान करने के साथ-साथ हंसी भी लाती हैं। इन वायरल कंटेंट्स के जरिए सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आती हैं।

'अमेरिका' लिखा देखकर लोग नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी

इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में खूब मजे ले रहे हैं। वायरल फोटो में एक बस के आगे खड़ा एक शख्स स्वेटर और टोपी पहने पोज देता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इस फोटो के वायरल होने का कारण बस का गंतव्य है। आमतौर पर बसों पर डिजिटल बोर्ड या अन्य तरीकों से गंतव्य बताया जाता है। मगर इस बस पर 'अमेरिका' लिखा हुआ था, जो लोगों को हैरान कर रहा है। यही कारण है कि यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

वायरल फोटो को इस तरह किया गया पोस्ट

यह तस्वीर ट्विटर (अब एक्स) पर @VishalMalvi_ नामक अकाउंट से शेयर की गई है। हो सकता है कि यह फोटो पुरानी हो, लेकिन अब यह फिर से वायरल हो गई है। फोटो के कैप्शन में लिखा है, "हरियाणा से अमेरिका बस सर्विस शुरू।" पोस्ट को 18,000से अधिक लोगों ने देखा है। पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स भी दिलचस्प रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह केवल हरियाणा रोडवेज में ही संभव है।" दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "अमेरिका बस सर्विस है?" तीसरे यूजर ने टिकट के बारे में पूछा, "टिकट कितने का लगेगा?" चौथे यूजर ने हंसी में लिखा, "मुझे बीच समुंदर में उतार देना भैया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "जिस हिसाब से हरियाणा रोडवेज वाले बस चलाते हैं, प्लेन से भी पहले पहुंचा देंगे।"

Leave a comment