
HARYANA NEWS: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खेल जगत के युवाओं, कौशल उद्यमियों और कंटेंट निर्माताओं के साथ प्री बजट कंसल्टेशन बैठक की। बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश के युवा जॉब लेने वाले नहीं जॉब देने वाले बने इसको लेकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। बजट के लिए सरकार हर वर्ग के साथ प्री बजट कंसल्टेशन बैठक कर रही है।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी नीतियों की वजह से देश गति से बढ़ा आगे है। हमारी सरकार ने वोकल फॉर लोकल नीति को बढावा दिया गया। हरियाणा को देश-विदेश में पहचान दिलाने में आप युवाओं और खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारी सरकार ने प्रदेश में नशे के विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी है। युवा शक्ति को और अधिक सशक्त और सक्षम बनाने के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है।
टेंट निर्माताओं के रील और विचार करोड़ों लोगों तक पहुंचते हैं- सीएम
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हर मंच पर हरियाणा के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कंटेंट निर्माताओं के रील और विचार करोड़ों लोगों तक पहुंचते हैं, इसलिए उनके कंधों पर प्रदेश की उन्नति का दायित्व है। पिछले वर्ष युवा उद्यमियों से मिले 73सुझावों में से 32सुझावों को बजट में शामिल किया गया। खिलाडियों को 683करोड़ रूपये नगद पुरस्कार के रूप में देने का काम किया। प्रदेश के 231पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया।
यह लोगों का बजट है- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में डिपार्टमेंट ऑफ़ फ्यूचर नाम से एक नए विभाग का गठन किया। गुरुग्राम और पंचकूला में स्थापित किए AI हब जाएंगे। यह बजट सरकार का बजट नहीं बल्कि प्रदेश की 2 करोड़ 80 लाख लोगों का बजट है।
Leave a comment