Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर प्रशासन का एक्शन, तोड़ी गईं अवैध निर्माण सीढ़ियां

Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर प्रशासन का एक्शन, तोड़ी गईं अवैध निर्माण सीढ़ियां

Sambhal Administration Action: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर प्रशासन ने एक बड़ा एक्शन लिया है। उनके घर पर अवैध अतिक्रमण पर चला है। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की अवैध सीढ़ियों को तोड़ा दिया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण हो रहा था। इस बारे में प्रशासन पहले ही बर्क को नोटिस जारी कर चुका था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर FIR भी दर्ज करवाई है। इसके अलावा सांसद के सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है। बता दें, धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने कहा कि जब बिजली विभाग की टीम ने सांसद बर्क के घर में लगे मीटर की रीडिंग ली तो वो जीरो निकली थी। जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस पर 15 दिन में रकम जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी।

बिजली विभाग ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले में विभाग की तरफ से एक तहरीर भी दी गई है।  जिसमें लिखा है कि दिनांक 19 दिसम्बर की सुबह 7.30 बजे लगभग विद्युत उपभोक्ता जियाउर रहमान पुत्र ममलूक रहमान निवासी मो. दीपा सराय बल्ले पहुंचे। ये पुलिया थाना नखासा जिला संभल पर 2 किलोवाट घरेलू सयोजन पर परिसर की जांच करने पर कुल विद्युत भार 16480 वाट पाया गया।

विद्युत परीक्षण शाला से प्राप्त उक्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग कर विद्युत चोरी की गई है। सारी जांच पूरी होने के बाद सपा सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की की जाए।

बिजली विभाग को दी थी धमकी

बिजली विभाग का कहना है कि जब उनकी टीम सांसद बर्क के घर छापेमारी करने पहुंची थी तो सांसद के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क ने बिजली कर्मचारियों को धमकी भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम कबाड़ा कर देंगे।  

Leave a comment