बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर रहा प्रशासन, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भेजा आखिरी नोटिस

बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर रहा प्रशासन, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भेजा आखिरी नोटिस

Bulldozer Action On Samajwadi Party MP House: संभल हिंसा में नामजद किए गए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को तीसरा व अंतिम नोटिस जारी किया गया है। बता दें, संभल के मुहल्ला दीपा सराय में विनियमित क्षेत्र से बिना नक्शा पास कराए ही बनवाए गए मकान को लेकर पहले भी दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। बता दें, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से बचने के लिए सांसद की ओर से एक महीने का समय मांगा गया था। लेकिन प्रशासन ने अब दूसरा नोटिस भी तामील करा दिया है। 

5 दिसंबर को भेजा पहला नोटिस

पहले हिंसा भड़काने को लेकर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद छह महीने पहले गाड़ी से हुए हादसे की फिर से जांच शुरू कराई गई। बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ ही 1.91 करोड़ का जुर्माना तय किया गया। इसके अलावा बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा सांस्द का मकान प्रशासन की नजर में आ गया। इसको लेकर 5 दिसंबर को पहला नोटिस जारी किया गया।

14 दिसंबर को दूसरा नोटिस जारी

इसमें 12 दिसंबर को अवधि पूरी होने पर सांसद की ओर से अधिवक्ता ने एक महीने का समय मांगा गया था। लेकिन 14 दिसंबर को दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया। 15 दिन की अवधि वाले इस नोटिस का समय भी बीती 27 दिसंबर को पूरा हो गया। इसके बाद 28 दिसंबर को विनियमित क्षेत्र की प्राधिकारी, एसडीएम संभल की ओर से सात दिन का तीसरा व अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। इसकी अवधि चार जनवरी को पूरी हो जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश होने के बाद सर्वे शुरू होते ही सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रँहमान बर्क द्वारा की गई बयानबाजी को भड़काऊ बताते पुलिस प्रशासन ने 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा में नामजद करते हुए आरोपित बनाया। इसके बाद उनकी गाड़ी से हुई दुर्घटना की कई महीने बाद दोबार से जोच कराने के लिए फाइल खुलवा दी।

13 मकानों में तलाशी अभियान

सोमवार और बुधवार को उन्हीं के मुहल्ले में सर्च अभियान चलाया गया। इसमें पहले दिन 13 मकानों में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें दो तमंचे व 73 स्मैक की पुड़ियां बरामद हुई थीं। बुधवार को बीस घरों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घर में लगे बिजली के पोल और अतिक्रमण कर चौक में बनाई गई दुकान पर बुलडोजर चलाया गया। बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अब सांसद द्वारा दीपा सराय में बनवाए जा रहे मकान को बिना नक्शे के बनाने पर नोटिस देकर ध्वस्तीकरण कराए जाने के लिए तीसरा नोटिस जारी किया जा रहा है। इसकी मियाद भी सात दिन के लिए रखी गई है। विनियमित क्षेत्र की प्राधिकारी एवं संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि शनिवार को नोटिस तामील करा दिया जाएगा।

Leave a comment