
Lucknow Bank Robbers Encounter: लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर लॉकर लूटने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। इनमें से एक सोबिंद कुमार (29) सोमवार देर रात लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस एनकांउटर में मारा गया। तो वहीं, दूसरे आरोपी सनी दयाल (28) को मंगलवार तड़के गाजीपुर के गहमर में एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया।
इससे पहले पुलिस इस वारदात से जुड़े तीन आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी थी। बता दें, बैंक लूट के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी आरोपी लखनऊ से बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे। मारे गए बदमाशों से कैश और जूलरी बरामद की गई है।
दो आरोपी अभी भी फरार
बता दें, इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अबतक दो बदमाश ढेर हो चुके हैं। तीन बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। मिथुन कुमार (28) और विपिन कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
लखनऊ के बैंक में हुई लूट
दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मटियारी पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। शनिवार देर रात सेंध लगाकर चोरों ने 90 लॉकरों में से करीब 42 लॉकर काटे और उनमें रखे करोड़ों के जेवरात चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद CCTV कैमरों की फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बैंक के अंदर 4 नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए हैं। बदमाश तीन घंटे से अधिक समय तक बैंक में रहे और इलेक्ट्रॉनिक कटर की मदद से स्ट्रॉन्ग रूम और लॉकरों के कुंडे काटे।
3 आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक में पीछे से घुसे थे। बैंक में पीछे जाने के लिए एक सुनसान गली और उस गली में ऊंची दीवार के बाद एक जर्जर दीवार को तोड़कर बदमाश अंदर गए। अंदर करीब 40मीटर चलने के बाद बैंक की 9इंच की दो दीवारों को तोड़ा और फिर लॉकर रूम में पहुंचे। इसके बाद गैस कटर की सहायता से लॉकर रूम को काटा गया। फिर हर एक लॉकर के कुंडे को काटकर रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। वारदात में सात लोग शामिल बताए गए, जिनमें तीन को अरेस्ट कर लिया गया है।
सोमवार सुबह हुआ पहला एनकाउंटर
इस मामले में पहला एनकाउंटर सोमवार सुबह हुआ। जहां एक आरोपी घायल हुआ था लेकिन बाकी फरार हो गए। इसके बाद दूसरी मुठभेड़ सोमवार रात को हुई। इसमें बैंक लूट कांड का एक आरोपी सोबिंद कुमार घायल हुआ। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बता दें, फरार आरोपियों में सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल शामिल थे। इसके अलावा जो पकड़े गए थे उनकी पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है। ये तीनों अपनी एस्टिलो कार में सवार थे और आउटर रिंग रोड से भागने की कोशिश कर रहे थे।
Leave a comment