
Weather Will Change In UP: उत्तर प्रदेश समेत तमाम उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसका सबसे बड़ा कारण है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह ये उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान में बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि क्रिसमस के बाद यूपी में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मध्यम स्तर की बारिश होगी।
लखनऊ के सीनियर मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर की शाम से बारिश होगी। वहीं, 27 और 28 दिसंबर को आंधी - तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का इन राज्यों में होगा असर
26 दिसंबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ आने की आशंका है। इसके प्रभाव के कारण 27 दिसंबर को राजस्थान और उसके आसपास के राज्यों में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। वहीं, 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी व्यापक बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा 27-28 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली में बारिश के साथ-साथ तूफान आने की संभावना है।
अगले 24 घंटे कैसे रहेगा मौसम?
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। हालांकि तापमान में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यनतम तापमान में कोई बदवाल होने की बात नहीं कही गई है। इसके अलावा, अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर बढ़ने की आशंका है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर की आशंका है।
Leave a comment