
Lucknow Encounter: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं, जहां चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने की घटना को अंजाम दिया था, जबकि दो अन्य लूट के मामले में शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद शमीम और आकाश गौतम ने पूर्व सैनिक के घपर फायरिंग के साथ पेट्रोल बम फेंका था। दोनों आरोपियों की पुलिस के साथ लखनऊ के कृष्णानगर में मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के गोमती नगर में लूट की वारदात के आरोपी अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और वीर सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गए हैं।
बदमाशों के भेजा गया अस्पताल
अमन सिंह और वीर यादव को घायला अवस्था में गिरफ्तार किया। घायल हुए बदमाशों को सीएससी अस्पताल भेजा गया। गोमतीनगर के नीरज चौक पर बदमाशों ने लूटपाट की थी। महिला के साथ चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों के पास से मोबाइल और कार बरामद हुई।
Leave a comment