Kannauj Crime: खेतों में बुलाकर युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

Kannauj Crime: खेतों में बुलाकर युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

Kannauj News: यूपी के कन्नौज में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। साथ ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहांउसकीहालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को आकाश नाम के युवक ने पायल नाम की लड़की को मिलने के लिए खेतों में  बुलाया था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच आकाश ने तमंचा निकाल कर पायल को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी गोली उसने खुद को मार ली और वह घायल हो गया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

युवक की हालत नाजुक

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आई। लड़के की हालत नाजुक है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a comment