Cyber Fraud: लोन के लिए भरा था एप्लीकेशन, KYC के चक्कर में गवा दिए हजारों रुपये

Cyber Fraud: लोन के लिए भरा था एप्लीकेशन, KYC के चक्कर में गवा दिए हजारों रुपये

KYC Cyber Fraud: आजकल लोन लेकर जिंदगी जीना आम बात है। हर इंसान किसी न किसी काम के लिए कर्ज लेता है। लेकिन इस बहुत से लोगों को साइबर ठगी का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से उन्होंने घर बैठे ही लाखों रुपये गवा दिए। वहीं, अब साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, लुधियाना स्थित पोस्ट मास्टर के साथ 87 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ है। पीडित का नाम सरबजीत सिंह बताया जा रहा है। किसी काम के लिए उन्होंने एक ऐप के जरिए 2 लाख रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद उनके साथ ये फ्रॉड हुआ।

लोन एप्लीकेशन सब्मिट होने के बाद 4 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को ऐप का रिप्रंसेंटेटिव बताया। उसने बताया कि आपका लोन अप्रूव्ड हो चुका है। लेकिन KYC के बिना आपको रुपये नहीं दिए जा सकते हैं।

लोन के बहाने ठगे इतने रुपये

कॉल करने वाले ने पीड़ित से कहा कि अगर आपको पैसे चाहिए तो उससे पहले आपको KYC पूरी करनी होगी। KYC कंप्लीट करने की पीड़ित को एक ऑनलाइन लिंक मिला। जिसके जरिए उसने KYC की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद पीडि़त से 5 रुपये की पेमेंट करने को कहा।

अब जैसे ही ये पेमेंट पूरी हुई, उसके बैंक अकाउंट से 86,998 रुपये कट गए। इसके बाद जब पीड़ित ने कॉल करने वाले को दोबारा कॉल किया, तो फोन स्विच्ड ऑफ आया। इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।

इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे फेक कॉल और अनजान नंबर से आने वाले लिंक से सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a comment