
IRCTC TATKAL BOOKING: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC की सर्विस31दिसंबर को एक बार फिर से ठप हो गई, जिससे लाखों रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह इस महीने की तीसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट और ऐप में तकनीकी खराबी आई है। इससे पहले भी दिसंबर महीने में दो बार ऐसी समस्याएं आई थीं, जिससे यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने में दिक्कत हुई थी।
सर्विस ठप होने के कारण यात्रियों को समस्याएं
IRCTC का प्लेटफॉर्म हर दिन लाखों यात्री इस्तेमाल करते हैं। आज सुबह 10:03बजे से लेकर 10:51बजे तक वेबसाइट और ऐप दोनों ही डाउन थे। इस दौरान, यूजर्स को लॉग-इन करते समय मेंटेनेंस का संदेश दिखाई दे रहा था। खासकर सुबह 10बजे जब AC तत्काल टिकट बुकिंग का समय होता है, उस समय बड़ी संख्या में यात्री IRCTC की वेबसाइट और ऐप का उपयोग करते हैं। सर्विस डाउन होने की वजह से कई लोग टिकट बुक नहीं कर पाए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी
हालांकि, अब IRCTC की वेबसाइट पर यूजर्स लॉग-इन कर पा रहे हैं, लेकिन ऐप में अभी भी कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। इस परेशानी के कारण कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इससे पहले भी 9और 26दिसंबर को IRCTC की वेबसाइट डाउन हो चुकी थी, जब यात्रियों को बुकिंग में समस्या आई थी।
रेलवे को हुआ वित्तीय नुकसान
भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, IRCTC के जरिए रोजाना करीब 12.5लाख टिकट बुक होते हैं। कुल टिकटों में 84प्रतिशत बुकिंग IRCTC के माध्यम से होती है। ऐसे में जब IRCTC की सर्विस में खामी आती है, तो यात्रियों के लिए परेशानी होती है और रेलवे के राजस्व पर भी असर पड़ता है। फिलहाल, भारतीय रेलवे ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Leave a comment