आज से दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों का शुरु होगा रजिस्ट्रेशन, केजरीवाल पहुंचेंगे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

आज से दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों का शुरु होगा रजिस्ट्रेशन, केजरीवाल पहुंचेंगे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

Arvind Kejriwal's new Delhi poll promise: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम से कर रही है। खासकर आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारी में अन्य दलों से काफी आगे दिख रही है। इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कनॉट पैलेस में स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे, जहां वो “पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना”का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वो हनुमान मंदिर के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अतिशीकरोल बाग स्थित गुरुद्वारे के ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का शुभांरभ करेंगे। बता दें, ये जानकारी मंगलवार को खुद अरविंद केजरीवाल में अपने एक्स अकाउंट से दी है।

गौरतलब है कि सोमवार को प्रेस वार्ता करके आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने चुनाव जीतकर सरकार बनने पर दिल्ली के सभी पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपए देने का ऐलान किया है। इस योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है। शादी हो, बच्चे का बर्थडे हो, कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए। वह हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार फिर बनती है तो दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपए सम्मान राशि देंगे।

आप पर भाजपा हुई हमलावर

अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, “आज दिल्ली भाजपा एवं उसके पुजारी प्रकोष्ठ के लगभग 2 साल से अधिक से चल रहे आंदोलन के दबाव के चलते अरविंद केजरीवाल को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करनी पड़ी है। दिल्ली हाई कोर्ट में लगी एक याचिका के चलते केजरीवाल जानते थे की उनको मौलवियों का वेतन भत्ता बंद करना पड़ेगा, तो केजरीवाल ने कोर्ट को गुमराह करने के लिए यह पुजारी ग्रंथी योजना घोषित की है। दिल्ली की महिलाएं हों,  पुजारी एवं ग्रंथी हों सबके पास आज अरविंद से एक सवाल है की क्या आपकी पंजाब की सरकार ऐसा कोई वेतन भत्ता दे रही है?”

केजरीवाल लगातार कर रहे हैं चुनावी घोषणा

गौरतलब है कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल नेकई बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें ऑटो ड्राइवरों के कई कई बड़े ऐलान शामिल हैं। इसके साथ ही बुजुर्गों की पेंशन को 2500 करना, महिलाओं को 2100 रुपए सम्मान राशि देना भी शामिल है। 60 साल के अधिक के बुजुर्गों को फ्रि स्वास्थ्य सेवा और हर घर में नल से साफ पानी उपल्बध करवाने का भी वादा केजरीवाल ने किया है। केजरीवाल इन्हीं वादों के साथ चुनावी बैतरणी पार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Leave a comment