
Jaipur Gas Tanker Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच चुकी हैं। ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 25 घायल लोग ऐसे हैं, जो 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हैं। इसी वजह से कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं प्रशासन ने टैंकर ब्लास्ट प्रकरण को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी है। जिसमें 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है।
कैसे हुआ जयपुर में हादसा?
बता दें कल शुक्रवार 20 दिसंबर की सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसा हुआ था। हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद भयानक आग भड़क उठी। इस आग ने ऐसा विकराल रूप पकड़ा कि इसकी जद में आकर 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 44 लोग बुरी तरह से झुलस गए।
इस हादसे में लगभग 37 गाड़ियां जलकर राख हो गई। इस भीषण हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि 9 घायलों ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा है।
मामलें की जांच के लिए कमेटी का गठन
इस हादसे के बाद जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। इस जांच कमेटी में अलग-अलग विभागों के छह अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर, द्वितीय जयपुर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर प्रथम (सदस्य सचिव), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पश्चिम जयपुर, अधीक्षण अभियंता को शामिल किया गया है।
इनके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय, परियोजना निर्देशक, एनएचएआई जयपुर शामिल किए गए हैं। ये सभी अधिकारी मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटना के संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए। ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।
Leave a comment