Karauli Road Accident: करौली में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत; कई घायल

Karauli Road Accident: करौली में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत; कई घायल

Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक निजी बस और कार में टक्कर में हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही 15 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।  

यहां हादसा करौली –गंगापुर हाईवे पर हुआ। जहां एक कार ने निजी बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मणी जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी गुमानराम मौके पहुंचे। कलेक्टर, एसपी ने घटनास्थल पर दुर्घटना का जायजा लिया।  सभी मृतकों के शव करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए गए।

5 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, बस और कार के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टुकड़ों में बिखर गई। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कुड़गांव थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में नयन देशमुख ,प्रीति भट्ट मनस्बी देशमुख, खुशबू देशमुख, अनीता देशमुख की मौत हुई। बस में सवार दर्जनों घायलों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार मृतक इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वर्तमान में रह रहे वडोदरा गुजरात पुलिस प्रशासन ने मृतकों की परिजनों को सूचना दी।

Leave a comment