धक्का-मुक्की कांड में राहुल गांधी को मिलेगा नोटिस, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

धक्का-मुक्की कांड में राहुल गांधी को मिलेगा नोटिस, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Parliament Scuffle Incident: दिल्ली पुलिस ने संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी भी अस्पताल में ही हैं। ऐसे में पुलिस सबसे पहले इन दोनों सांसदों के बयान दर्ज करेगी। बता दें, इस संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई हैं।

सबूत जुटाने में जुटी पुलिस

धक्का-मुक्की में घायलों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस घटना से जुड़ी तमाम CCTV फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करेगी। इसके साथ ही पुलिस मीडियाकर्मियों के कमरे में दर्ज फुटेज भी सबूत जुटाने की तैयारी में है। ये फुटेज पुलिस को घटना की सटीक जानकारी और साक्ष्य जुटाने में मदद करेंगे।

सबूत मिलने पर भेजा जाएगा राहुल को नोटिस

दिल्ली पुलिस को संसद से CCTV फुटेज इकट्ठा करने के लिए लोकसभा स्पीकर से अनुमति लेनी पड़ेगी। अगर पुलिस को मंजूरी मिलती है तो पुलिस की टीम सीन रीक्रिएट करेगी ताकि आरोपों में कितनी सच्चाई है ये पता चल सके।

बता दें, इन सभी प्रक्रियाओं के बाद अगर सबूत मिलेंगे तो ही राहुल गांधी को नोटिस भेजा जाएगा। राहुल के साथ उस समय मौजूद अन्य सांसदों को भी नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद उनसे पूछताछ के लिए समय और स्थान निर्धारित किया जाएगा। 

कैसे शुरू हुआ धक्का-मुक्की कांड?

दरअसल, आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद में प्रोटेस्ट कर रही थी। ठीक उसी समय बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। ये विरोध-प्रदर्शन मकर द्वार तक आ पहुंचा। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी।

जिसके बाद अचानक से धक्का-मुक्की होने शुरु हो गई। दोनों ही पार्टियों का यहीं कहना है कि उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही थी, जिस वजह से धक्का मुक्की शुरु हो गई। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने एक सांसद के साथ धक्का-मुक्की की। जिससे वो सांसद बीजेपी एमपी प्रताप सारंगी के ऊपर गिर गए। जिसके बाद इस धक्का-मुक्की में सारंगी और बीजेपी के एक और सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए।  

Leave a comment