43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री जा रहा कुवैत, दोनों देशों के बीच होंगे अहम समझौते

43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री जा रहा कुवैत, दोनों देशों के बीच होंगे अहम समझौते

PM Modi On Tour Of Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना हो चुके हैं। वह 21 और 22 दिसंबर को कुवैत में रहेंगे। इस दौरान भारत-कुवैत के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में समझौता होगा। साथ ही पीएम मोदी कुवैत के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। उसके बाद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि, कुवैत के अमीर शेख मशाल अल- अहमद अल-जाबेर ने पीएम मोदी मोदी को निमंत्रण दिया था। जिसके बाद पीएम मोदी कुवैत जा रहे हैं। 43 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह कुवैत दौरा है।     

दोनों देशों के बीच साझेदारी

कुवैत-भारत की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 13.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। बता दें कि कुवैत से सबसे ज्यादा तेल भारत खरीदता है। इसके अलावा, कुवैती कंपनियां भारत में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में निवेश कर रही है। कोविड महामारी के दौरान भारत-कुवैत के बीच विशेष सहयोग देखने को मिला था। भारत ने कुवैत को मेडिकल उपकरण और विशेषज्ञ की टीम भेजी थी। जबकि कुवैत ने भारत को ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सहायत प्रदान की थी। साथ ही भारत - कुवैत के बीच रक्षा समझौता भी हुआ है। बता दें कि, 2022 में चार भारतीय नौसेना जहाजों ने कुवैत का दौरा किया था।

भारत-कुवैत के बीच संबंधों का इतिहास 

बता दें कि, भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध 1961 में स्थापित हुए थे। भारत ने कुवैत की स्वतंत्रता को सबसे पहले मान्यता दी थी। यहां तक की 1961 तक भारतीय रुपया कुवैत में चलन में था। 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा पर गई थीं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा था। इसके बाद 2009 में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कुवैत का दौरा किया था। कुवैत के शीर्ष नेताओं ने भी समय-समय पर भारत का दौरा किया है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिली है।          

Leave a comment