Pilibhit Encounter: "महाकुंभ में लेंगे बदला", पीलीभीत एनकाउंटर के बाद बौखलाया आतंकी पन्नू

Pilibhit Encounter:

Khalistani Terrorist Pannu Threatened: पीलीभीत के पूरनपुर में खालिस्तानी समर्थकों का पुलिस मुठभेड़ में खात्मा होने के बाद कानाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतंवत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। कानाडा में बैठा पन्नू बुरी तरह बौखला गया है। उसने महाकुंभ में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही है। बता दें कि आतंकी पन्नू का ठिकाना इस वक्त कनाडा है।

पन्नू एक वीडियो जारी कर कहा है कि 14 फरवरी, 29 फरवरी और तीन फरवरी ये तीनों तारीख याद रखना है। पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान को अपशब्द कहा है। साथ ही पन्नू ने 1901 में पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादियों को शहीद बताया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

तीनों आतंकी पंजाब के थे 

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में माधोटांडा मार्ग पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों से सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद तीनों आतंकियों को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने साझा कार्रवाई में मार गिराया था। आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वरिंदर सिंह उर्फ रवि और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे।

तीनों आतंकियों पर लगे थे आरोप 

तीनों आतंकियों पर कलानौर थाने की बख्शीवाल चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप लगा था। पंजाब पुलिस तीनों को तलाश कर रही थी। वहीं, तलाशी के दौरान जंगी एप से तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली थी। जहां मुठभेड़ में तीनों मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ के बाद पीलीभीत पुलिस को भी धमकीभरा मेल आया है। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले भी आतंकी पन्नू अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिया था।  

Leave a comment