
Bihar Bandh2024: बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) की परीक्षाओं को लेकर बिहार में छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है, जिसमें आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है। इस मुद्दे पर राजनीतिक हलचल भी देखने को मिल रही है। राजद के नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि वे इस आंदोलन को हाईजैक कर रहे हैं। तेजस्वी यादव का मानना है कि प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस आंदोलन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक वीडियो जारी करते हुए प्रशांत किशोर पर गंबीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि BPSC के मुद्दे पर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा मगर कोई जवाब नहीं मिला. सरकार नौजवानों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। सरकार और बीपीएससी दबाव में है. मेरा नैतिक समर्थन बीपीएससी अभ्यर्थियों को है।
नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ लाठी चार्ज- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि सर्दी में जिस तरीके से छात्रों पर लाठी चलाई गई है, उसे कलेजा दहल जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों की पिटाई नीतीश कुमार के इशारे पर की गई है। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से अपील करना चाहता हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज को बुलंद करें और किसी और के कहने पर उन्हें भटकना नहीं चाहिए। कुछ लोग इस आंदोलन को हाईजैक करना चाहते हैं। नीतीश कुमार होश में नहीं हैं।
Leave a comment