"कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं", अल्लू अर्जुन से मुलाकात के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने दिया बयान

CM Revant Reddy Statement After Meets Allu Arjun: "पुष्पा 2" स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों विवादों में चल रहे हैं। संध्या थियेटर भगदड़ मामले में उन्हें पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ा है। यहां तक की हैदराबाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, हाईकोर्ट से उनको जमानत मिल गई थी।  

अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन से मुलाकात की है। उसके बाद उन्होंने बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। बता दें कि फिल्म निर्माता सुरेश बेबी, केएल नारायण, दामोधर, बीवीएसएन प्रसाद, चिन्ना बाबू, सुधाकर रेड्डी, फिल्म निर्देशक कोर्तला शिवा, अनिल रविपुडी के राघवेंद्र, प्रशांत वर्मा, नागार्जुना , शिव बालाजी और वेंकटेश मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने पहुंचे थे।

सीएम रेवंत ने दिया बयान 

सीएम रेवंत रेड्डी ने अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के साठ बैठक के बाद बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि बेनिफिट शोज की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं, बाउंसर्स को लेकर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि फैंस को नियंत्रित करना स्टार्स की जिम्मेदारी होती है। अभिनेताओं को ड्रग्स के खिलाफ प्रचार करना होगा। चंद्रबाबू नायडू  के समय जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। वैसे ही फिल्म फेस्टिवल का आयोजना होना चाहिए। 

क्या संध्या थियेटर मामला?  

दरअसल अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म "पुष्पा 2" के प्रीमियर के अवसर पर 4 दिसंबर को संध्या थियेटर गए थे। जिसके बाद उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच भगदड़ मच गई थी। भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, एक बच्चा भी घायल हो गया था। जिसके बाद मृतक महिला के पति ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। हालांकि, हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी लेकिन, पुलिस ने उन्हें 24 दिसंबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाई थी।        

Leave a comment