MP Fire: देवास में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 4 लोगों की मौत

MP Fire: देवास में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 4 लोगों की मौत

Dewas Fire: मध्य प्रदेश के देवास में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक घर में भंयकर आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। साथ ही शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

देवास जिले के नयापुरा इलाके में स्थित एक घर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे पर नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया, "(मकान की)उपरी मंजिल पर एक परिवार, एक दंपति और 2 बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जांच में जुट पुलिस

पुलिस अधिकारी पुनीत गेहलोद के मुताबिक, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मकान के भूतल पर डेयरी दुकान है। इसके ऊपर प्रथम तल में कुछ सामान भरा है, जबकि पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। वहीं, मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची है। प्रारंभिक जांच में आग भूतल से ही लगने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a comment