
Clash Between Women And Security Forces In Manipur: नए साल से पहले मणिपुर में एक बार फिर से संघर्ष की स्थिति देखने को मिली है। मंगलवार को कांगपोकपी जिले में कुकी समुदाय की महिलाओं की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई। जिससे एक बार फिर से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, सुरक्षा बलों ने समय रहते हुए हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल हालात काबू में और शांतिपूर्ण बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने किया पोस्ट
पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि यह घटना थम्नापोकपी के पास उयोकचिंग में उस समय हुई जब भीड़ इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की तैनाती को बाधि करने का प्रयास किया। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया और हालात नियंत्रण में हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नियंत्रण रखने के लिए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहाड़ी की चोटी पर तैनात किया गया था।
जबरन कब्जे का विरोध कर रही थी महिलाएं
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि ट्विचिंग के सैबोल गांव में सुरक्षाबलों के बल प्रयोग में कई लोग घायल हो गए। ट्विचिंग कुकी-नियंत्रित पहाड़ियों और मेइती प्रभुत्व वाली इंफाल घाटी के बीच तथाकथित बफर जोन में स्थित है। लोगों का कहना है कि स्थानीय महिलाएं सुरक्षाकर्मियों की ओर से सामुदायिक बंकरों पर जबरन कब्जे का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई थीं।
नेशनल हाईवे-2 को किया जाम
एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “यह युद्ध के मैदान जैसा था. हम अपनी चिंताओं को बताने आए थे। न कि युद्ध की रणनीति का सामना.” आदिवासी एकता समिति ने घटना के बाद नेशनल हाईवे-2 को अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया और केंद्रीय बलों को वापस बुलाए जाने की मांग की। बता दें, यह नेशनल हाईवे इस क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण हाईवे है।
Leave a comment