बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने दायर की 4590 पन्नों की चार्जशीट, कहा - बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान ख़ान थे लेकिन...,

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने दायर की 4590 पन्नों की चार्जशीट, कहा - बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान ख़ान थे लेकिन...,

Baba Siddiqui Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को 4,590पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। लेकिन पुलिस ने इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को निशाने पर रखा था। लेकिन सिद्दीकी की हत्या एक वैकल्पिक योजना लेकिन पिछले साल मुंबई में अभिनेता के करीबी सहयोगी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया। क्योंकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण एक्टर को मारने की कोशिश नाकाम हो गई थी। 

क्यों की गई बाबा सिद्दीकी की हत्या? 

मुंबई पुलिस ने बताया कि सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की करीबी दोस्ती और दाऊद इब्राहीम के साथ उनके कथित रिश्ते की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई थी। इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई समेत अन्य जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वर्चस्व दिखाने के लिए बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। तो वहीं, तीसरा कारण अनुज थापन की कथित हत्या है।

बता दें, अनुज थापन सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले का आरोपी था। बिश्नोई गैंग का मानना है कि थापन की हिरासत में हत्या की गई थी, जबकि पुलिस का दावा है कि उसने आत्महत्या की थी।

पुलिस ने 4590पन्नों की चार्जशीट दायर की 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने 4590पन्नों की चार्जशीट दायर की है। जिसमें 26आरोपियों के नाम के साथ तीन फरार आरोपियों के नाम भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फरार आरोपियों में शुभम लोनकर, मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ शिकंदर और अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल है।

हत्या की तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है। इसके अलावा चार्जशीट में 210लोगों के बयान को भी दर्ज किया गया है।

गोली मारकर की बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें, बीते साल 12अक्तूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाक में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के आफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसकी जांच क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस कर रही है। इस मामले में गिरफ्तार 26आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। लंबे समय से कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। उसके नेटवर्क का विस्तार देशभर में है। सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली थी।

यह घटना लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सलमान खान को धमकाने और उनसे दुश्मनी के संदर्भ में देखी जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई ने पहले भी सलमान खान को धमकी दी थी। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर उनके खिलाफ दुश्मनी का इरादा जताया था। अप्रैल 2024में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया। लुकआउट सर्कुलर का उद्देश्य था कि अनमोल देश छोड़कर भाग न सके। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उसे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है।

Leave a comment